शहडोल जिले के जयसिंहनगर में कानून के रखवाले भी नहीं सुरक्षित, न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास से लाखों के आभूषण चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस…

राहुल सिंह राणा, शहडोल-जयसिहनगर। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब न्याय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। जयसिंहनगर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पूरे प्रशासन को हिला दिया है। अज्ञात चोरों ने सरकारी आवास का ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये से अधिक बताई जा रही है। मजिस्ट्रेट जब शाम को अपने कार्य से लौटकर घर पहुंचीं, तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जयसिंहनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह आवास शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां दिनभर आवाजाही रहती है। इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले सीधी थाना क्षेत्र के अमझोर में एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक लाख रुपये चोरी होने का मामला भी सामने आया था, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश दोनों है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है।
मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है…
अभिषेक दीवान, एडिशन एस पी, शहडोल