ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के थाना शाही मे प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंजाम: प्रेमिका से बिछड़ते ही युवक ने काटी गर्दन, हालत बनी नाजुक

Spread the love

बरेली के थाना शाही मे प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंजाम: प्रेमिका से बिछड़ते ही युवक ने काटी गर्दन, हालत बनी नाजुक

इश्क की जुदाई ने छीनी होश, प्रेमिका से बिछड़ते ही युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

परिवारों के फैसले के बीच टूट गया प्रेमी, गर्दन काटकर दी जान देने की कोशिश

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव पंथरा में प्रेम प्रसंग ने एक बार फिर खौफनाक मोड़ ले लिया। गांव निवासी सूरज का एक विवाहिता महिला से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो करीब तीन साल पहले महिला की शादी चुपचाप फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कर दी गई।

ग्रामीणों के मुताबिक करीब पांच दिन पहले महिला अपने पिता के साथ ससुराल जा रही थी, लेकिन रास्ते में उसने मौका पाकर पिता को चकमा दिया और अपने प्रेमी सूरज के साथ फरार हो गई। इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को महिला के परिजन और प्रेमी के परिजन आपस में मिले और दोनों को अलग कर दिया गया। प्रेमिका से जबरन जुदाई सूरज बर्दाश्त नहीं कर सका। गहरे सदमे में डूबे सूरज ने धारदार ब्लेड से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया।

गर्दन से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना शाही प्रभारी राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta