ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से फूटा गुस्सा, पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का धरना

Spread the love

 

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से फूटा गुस्सा, पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का धरना

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद कार्रवाई में देरी से नाराज़ परिजनों ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा निवासी पप्पू ने बताया कि 14 जनवरी 2026 को उनका पुत्र राहुल अपने परिचित भीमा, लकी लबेड़ा और आकाश ठाकुर के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

इसी दौरान राहुल द्वारा पहले दिए गए उधार पैसों को लेकर भीमा से कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने राहुल के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद परिजन राहुल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका लगातार उपचार चल रहा था।

इस मामले में बिथरी चैनपुर पुलिस ने 18 जनवरी 2026 को मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को इलाज के दौरान राहुल की रामपुर गार्डन स्थित नारायण हॉस्पिटल में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर धरना देते हुए आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

परिजनों का कहना था कि यदि समय रहते गिरफ्तारी होती, तो राहुल की जान बच सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में गंभीर धाराएं बढ़ा दी गई हैं और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta