
ईपीएस-95 पेंशनर्स ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट सौरभ गुप्ता
बरेली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (पेंशनर्स यूनियन) के बैनर तले पेंशनरों ने पेंशन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मंडल अध्यक्ष ओपी शर्मा के नेतृत्व में पेंशनर्स ने क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कार्यालय और जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह रजावत और उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी के आह्वान पर आयोजित किया गया। पेंशनर्स ने ज्ञापन के जरिए चार प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें ईपीएस-95 के अंतर्गत न्यूनतम 7500 रुपये मासिक पेंशन के साथ महंगाई भत्ता देने, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, पेंशन योजना से वंचित सदस्यों को 5000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने तथा उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करने की मांग शामिल है।
ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडवीय को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को उनके कार्यालय में सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में ओपी शर्मा, उमेश चंद्र जौहरी, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना, साबिर हुसैन, सुशील कुमार सक्सेना, महेश चंद्र ग्वाल, रूम सिंह, डी.डी. शर्मा, शंकर शरण शर्मा, यतेन्द्र कुमार वर्मा, भजन लाल मौर्य और राम बहादुर सिंह सहित अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।