
एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश, सतर्कता से बची युवक की जान
शिकायत न सुने जाने से आहत था युवक, एलआईयू और पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक डीजल लेकर कार्यालय के गेट के पास पहुंचा था, लेकिन एलआईयू और पुलिस कर्मियों की सतर्कता से समय रहते उसकी जान बचा ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना किला क्षेत्र के गढ़ी चौकी के पास रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र सुंदर लाल ने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसने अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत होकर यह आत्मघाती प्रयास किया। घटना की भनक लगते ही एलआईयू में तैनात अमित कुमार ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना देर किए युवक को काबू में लेकर थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए किसी भी अनहोनी को होने से पहले ही टाल दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके लगाए गए आरोपों की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।