
आगामी बजट से पहले व्यापारियों की मांगें तेज, जीएसटी संशोधन को लेकर बैठक
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल बरेली ने युवा टीम गठन की घोषणा की
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल, बरेली की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह नागपाल ने की। बैठक में आगामी बजट को लेकर जीएसटी से जुड़े नियमों में संशोधन की मांग प्रमुखता से उठाई गई। संगठन पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान व्यवस्था में व्यापारियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को बिना पूर्व सूचना नोटिस जारी किए जा रहे हैं और अचानक सर्वे किए जा रहे हैं, जो व्यापारी हितों के विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा भी बिना नोटिस प्रतिष्ठानों को सील किया जाना अनुचित है। ऐसे मामलों में प्रशासन को व्यापारी संगठनों के साथ संवाद कर समाधान निकालना चाहिए।
व्यापारियों के हित में संगठन की एकजुटता, युवाओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरा ने कहा कि जीएसटी कमिश्नर (अपील) को अधिक अधिकार दिए जाने चाहिए, ताकि व्यापारियों के खिलाफ एकतरफा आदेशों पर रोक लग सके। उन्होंने बताया कि कई मामलों में व्यापारी को यह जानकारी तक नहीं होती कि उसके विरुद्ध आदेश पारित हो चुका है।

संयोजक अमित भारद्वाज ने बताया कि व्यापारियों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए संगठन ने युवा व्यापारियों को आगे लाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में युवा टीम के गठन की घोषणा की गई, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और व्यापारी हितों की लड़ाई और मजबूत होगी।

बैठक में अनिल पटेल, अमित मिश्रा, आशीष अग्रवाल, संजय गोयल, सुंदर अग्रवाल, जीतू देवनानी, सरदार एम.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।