योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान सूर्य की आराधना के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उन्होंने कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता लेकर आए तथा प्रदेश में खुशहाली और सामाजिक समरसता को और सुदृढ़ करे।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को खिचड़ी अर्पित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है।
यह पर्व न केवल प्रकृति और मानव जीवन के बीच सामंजस्य को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और परस्पर सहयोग का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह महापर्व जन-कल्याण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक उत्कर्ष का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान भास्कर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनका तेज और आशीर्वाद प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने लोगों से इस पर्व को आपसी सौहार्द, सेवा और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें अपने कर्तव्यों और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं।