ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

पैक्ड ड्रिंकिंग व मिनरल वाटर फैक्ट्रियों पर बड़ा एक्शन, बरेली में सघन जांच अभियान

Spread the love

 

पैक्ड ड्रिंकिंग व मिनरल वाटर फैक्ट्रियों पर बड़ा एक्शन, बरेली में सघन जांच अभियान

बरेली मे खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, पैक्ड पानी इकाइयों से लिए गए सैंपल, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। आम जनता को शुद्ध व सुरक्षित पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर और मिनरल वाटर इकाइयों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया। यह अभियान आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर चलाया गया।

अभियान के तहत 10 और 11 जनवरी 2026 को जिले में संचालित विभिन्न पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाइयों से नमूने एकत्र कर जांच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला, लखनऊ भेजे गए।

 👆पानी के कंपनियों के ब्रांड के सांकेतिक फोटो👆

निरीक्षण के दौरान…….

मैसर्स वृन्दावन बेवरेजेस प्रा.लि. (परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र) से पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर का 1 नमूना

मैसर्स क्रिस्टल बेवरेजेस (जटऊ, फरीदपुर) से 1 नमूना

मैसर्स एस.आर.एम. स्प्रिंग प्रा.लि. (अंधरपुर, फरीदपुर) से मिनरल वाटर का 1 नमूना

मैसर्स सिंह बेवरेजेस (बाईपास रोड, बहेड़ी) से 1 नमूना लिया गया।

सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण में सामने आईं कई खामियां

निरीक्षण के दौरान जनपद की कुछ अन्य इकाइयों में गंभीर अनियमितताएं भी सामने आईं—

मैसर्स सानवी बेवरेजेस (उत्तम नगर, बहेड़ी) की फैक्ट्री बंद पाई गई।

मैसर्स नथूलाल शर्मा (चुरई दलपतपुर, मीरगंज) में वर्तमान में किसी भी खाद्य श्रेणी का उत्पादन नहीं हो रहा था।

मैसर्स इंट्रोवर्ट इंडस्ट्रीज (इनायतपुर, फरीदपुर) में मशीनें स्थापित थीं, लेकिन इकाई चालू नहीं मिली।

मैसर्स फरहान बेवरेजेस प्रा.लि. (हरहरपुर मटकी, हाफिजगंज) निर्माणाधीन अवस्था में पाई गई।

मैसर्स एस.एस. बेवरेजेस (ग्राम खिरका, मीरगंज) में फैक्ट्री कई दिनों से बंद मिली, ताला बंद होने के कारण निरीक्षण नहीं हो सका।

विभाग का सख्त संदेश

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि मिलावटी और मानकहीन खाद्य एवं पेय पदार्थों के खिलाफ जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta