KIA सोनेट कार और नकदी के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार 774 ग्राम चरस,बरामद
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
भोजीपुरा (बरेली)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भोजीपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने 774 ग्राम चरस के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त एक किया सोनेट कार, दो मोबाइल फोन और 9,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को पुलिस टीम गश्त पर थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बहेड़ी रोड स्थित बिल्वा पुल के पास एक कार में दो व्यक्ति चरस की खेप लेकर खड़े हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू (48 वर्ष), निवासी गुलशन नगर और भरतवीर (27 वर्ष), निवासी ईंदजागीर, थाना नवाबगंज बताया।
तलाशी के दौरान राजकुमार के कब्जे से 654 ग्राम चरस, एक मोबाइल फोन और 5,000 रुपये नकद बरामद हुए, जबकि भरतवीर के पास से 120 ग्राम चरस, एक मोबाइल फोन और 4,500 रुपये नकद मिले।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही किया सोनेट कार को भी जब्त कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चरस उत्तराखंड से लाकर ट्रक चालकों को सप्लाई करते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।