
बरेली के स्टेशन रोड पर श्रद्धा और समरसता का पर्व, सैकड़ों लोगों ने लिया खिचड़ी प्रसाद
मकर संक्रांति पर सामाजिक सौहार्द की मिसाल, खिचड़ी वितरण से जुड़ा जनमानस
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रैंड के सामने खिचड़ी सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्व की धार्मिक भावना के साथ-साथ सामाजिक एकता और सेवा भाव को सशक्त करना रहा। सुबह से ही आयोजन स्थल पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी, जो दोपहर तक लगातार बनी रही। आयोजकों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव और सुव्यवस्थित तरीके से खिचड़ी का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य में टूवेंदर गंगवार, राजू सूरी, फिरोज, शिवम, राकेश पाण्डेय एवं अंकित शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी सहयोगियों ने व्यवस्थाओं को संभालते हुए लोगों को प्रसाद वितरित किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सेवा और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिला।