ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

हिन्दुओं कि सुरक्षा पर बोले प्रवीण तोगड़िया, दिया नारा—‘खेत हमारा, फसल हमारी तो कर्ज क्यों?’

Spread the love

 

 

हिन्दुओं कि सुरक्षा पर बोले प्रवीण तोगड़िया, दिया नारा—‘खेत हमारा, फसल हमारी तो कर्ज क्यों?’

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को बरेली के राजेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों, शिक्षा, रोजगार और हिंदुओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने कहा कि जब खेत किसान का है और फसल भी उसी की है, तो फिर किसान कर्ज में क्यों डूबा हुआ है।

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से वे लगातार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने नारा देते हुए कहा “किसानों को फसल के दाम, यही है हमारा राम, यही है हमारा काम।”
सस्ती शिक्षा और रोजगार को बताया अधिकार
कार्यक्रम के दौरान डॉ. तोगड़िया ने कहा कि सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर नागरिक का अधिकार है।

शिक्षा के बाद युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, तभी देश आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत के लिए किसान, छात्र और युवा तीनों का सशक्त होना जरूरी है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर जताई चिंता डॉ. तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसकी तुलना 1990 के दशक में कश्मीर घाटी की स्थिति से करते हुए कहा कि तब जैसी परिस्थितियां थीं, वैसी ही आज बांग्लादेश में हैं।

‘सुरक्षित और समृद्ध हिंदू’ का संकल्प
उन्होंने कहा कि अब संकल्प है. सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू।

उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर का निर्माण किसी एक व्यक्ति के धन से नहीं, बल्कि करीब आठ करोड़ हिंदुओं के सहयोग से हुआ है, जिन्होंने सवा रुपये का योगदान दिया।

भारत की प्राचीन समृद्धि का किया उल्लेख
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि लगभग 1700 वर्ष पहले भारत दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र था और शिक्षा का वैश्विक केंद्र भी।

भारत ने दुनिया को शून्य दिया। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका सबसे समृद्ध देश है, लेकिन भारत को फिर से उसी गौरवशाली स्थान पर पहुंचाने की आवश्यकता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta