
मीरगंज-दिवना मार्ग पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया। मीरगंज-दिवना रोड पर दियोसास गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
इलाज के दौरान संघर्ष, जिला अस्पताल रेफर
बेटी के घर से लौटते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया गया कि मृतक नरेश अपनी बेटी पूनम के गांव मनकरा स्थित घर से लौट रहे थे। इसी दौरान दियोसास गांव के पास यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।