ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के सिविल लाइंस में सनसनी: पुलिस चौकी के पास मकान से करोड़ों की चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

Spread the love

बरेली के सिविल लाइंस में सनसनी: पुलिस चौकी के पास मकान से करोड़ों की चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

पुलिस चौकी के सामने एक करोड़ की चोरी, सिविल लाइंस में बेखौफ चोरों का कहर

शादी में गया परिवार, पीछे से उड़ गए एक करोड़ के गहने, सुरक्षा पर उठे सवाल

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार को हुई बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस्लामिया ग्राउंड के सामने स्थित एक मकान को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

देर रात जब परिवार घर लौटा, तो ताले टूटे मिले और घर के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच में सामने आया कि चोर करीब एक करोड़ रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

चोरी की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल पुलिस चौकी से बेहद नजदीक है, इसके बावजूद चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। इससे इलाके के लोगों में नाराजगी और भय का माहौल देखने को मिला।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि चोरों ने बेहद शातिर तरीके से मकान में प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि पत्थर के सहारे ऊपर से एंगल बनाकर चोर घर के अंदर घुसे और सीधे उस कमरे को निशाना बनाया, जहां गहने और कीमती सामान रखा गया था।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट सहित कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों ने भी कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरी के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस चौकी के पास इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सख्त निगरानी की मांग की है।

वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सभी संभावित सुरागों पर गहनता से जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद सिविल लाइंस क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta