विकलांग व्यक्ति से 20 हजार की ठगी, दबंग महिला पर धमकी और पुलिस की उदासीनता का आरोप
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
एसएसपी से लगाई गुहार, थाना कैंट पर FIR न लिखने का आरोप
बरेली। जिले में एक विकलांग व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित ने दबंग महिला के खिलाफ कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
कैंट थाना क्षेत्र निवासी विकलांग राजन का आरोप है कि फाईक एन्क्लेव फेस-2, थाना बारादरी निवासी अन्जुम पत्नी नुसरत अली ने इलाज के बहाने उनसे 20 हजार रुपये मांगे थे।
महिला ने एक सप्ताह में रकम लौटाने का वादा किया था। काफी मिन्नतों के बाद 20 सितंबर 2025 को राजन ने UPI के माध्यम से महिला को 20 हजार रुपये भेज दिए।
पीड़ित का कहना है कि तय समय बीतने के बाद जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी महिला ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मरवाने की धमकी दी।
पीड़ित के अनुसार, थाना कैंट में शिकायत देने के बावजूद FIR दर्ज नहीं की गई।
जान का खतरा महसूस होने पर 18 नवंबर 2025 को उन्होंने UP-112 पर कॉल किया, लेकिन महिला ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
पीड़ित ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराने के बाद 1 दिसंबर 2025 को थाना कैंट पुलिस ने महिला को बुलाया और 3 दिसंबर तक पैसे लौटाने का समय दिया, लेकिन तय दिन महिला थाने नहीं पहुंची। पीड़ित कई घंटे तक थाने में बैठा रहा, फिर भी उसे निराश होकर लौटना पड़ा।
राजन का कहना है कि वह विकलांग है और उसकी जमा पूंजी ही जीवन-यापन का एकमात्र साधन है। लगातार धमकियों और पुलिस कार्रवाई न होने से वह मानसिक रूप से टूट चुका है।
अब उसने एसएसपी बरेली से मांग की है कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाया जाए।
यह मामला न सिर्फ एक विकलांग व्यक्ति के शोषण का है, बल्कि पुलिस व्यवस्था की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े करता है।