ऑपरेशन क्लीन में बड़ी कार्रवाई: फतेहगंज पूर्वी में 35 मुकदमों की 610 लीटर अवैध शराब नष्ट
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
न्यायालय के आदेश पर गठित समिति ने गड्ढा खुदवाकर कराया विनष्टीकरण, माफियाओं में मचा हड़कंप
बरेली में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए 35 मुकदमों से संबंधित 610 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया।
यह कार्रवाई गुरुवार, 24 दिसंबर 2025 को न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद अमल में लाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चल रहे
आदेश के अनुपालन में नियमानुसार गठित समिति ने थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी फरीदपुर संदीप सिंह, आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पूर्वी तथा हेड कांस्टेबल (मालखाना) की मौजूदगी में गड्ढा खुदवाकर कच्ची व देशी शराब समेत कुल 610 लीटर आवकारी माल को पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत नष्ट कराया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी घातक साबित होती है।
ऑपरेशन क्लीन के तहत आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
इस कड़ी कार्रवाई से जहां शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है, वहीं आम जनता ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।