
कड़ाके की ठंड में राहगीरों को मिली राहत, व्यापारियों व राधा रानी के भक्तों ने किया चाय-बिस्किट वितरण
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच कस्बे के व्यापारियों एवं राधा रानी के भक्तों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए राहगीरों और बाजार में खरीदारी करने आए लोगों के लिए गरमा-गरम चाय का वितरण किया। मंगलवार, 23 दिसंबर को तृतीय शुक्ल पक्ष के अवसर पर कस्बे की मेन बाजार में यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार, राज कपूर गुप्ता की दुकान के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में कस्बा वासियों के साथ-साथ दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों और राहगीरों को चाय पिलाई गई। चाय के साथ बिस्किट, रस और पापड़ का भी वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली।
व्यापारी अखिलेश अग्रवाल और राज कपूर गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीनों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि चाय वितरण से पूर्व मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ एवं पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गरमा-गरम चाय पीकर राहगीरों और कस्बा वासियों ने संतोष व्यक्त किया और आयोजकों का आभार जताया। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से समाजसेवी अखिलेश अग्रवाल, व्यापारी राज कपूर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित सिंह, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, सर्राफा व्यापारी विक्की अग्रवाल, दीपक गोयल, सतीश गुप्ता, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, मयंक अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता सहित कई लोगों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम को लेकर कस्बे में सराहना का माहौल रहा और लोगों ने ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने की अपील की।