ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ई-रिक्शा पलटने से दो आंगनबाड़ी कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर

Spread the love

ई-रिक्शा पलटने से दो आंगनबाड़ी कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। ड्यूटी पर जाते समय ई-रिक्शा हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले के थाना मिलक क्षेत्र के गांव पीपला निवासी चंद्रकली (पत्नी सुरेश) और आशा रानी (पत्नी अवधेश कुमार) आंगनबाड़ी विभाग में कार्यरत हैं। चंद्रकली सहायिका के पद पर जबकि आशा रानी कार्यकत्री के रूप में तैनात हैं। दोनों महिलाएं ई-रिक्शा से गांव पीपला से शिवनगर स्थित अपने कार्यस्थल जा रही थीं।

गांव से कुछ दूरी पर सड़क पर बने गड्ढे में ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में आशा रानी ई-रिक्शा के नीचे दब गईं, जबकि चंद्रकली सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर चोटों को देखते हुए परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल ले आए। चिकित्सकों के अनुसार आशा रानी की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि चंद्रकली का इलाज जारी है!

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta