ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

CM योगी की अन्नदाता किसानों को बड़ी सौगात, लघु व सीमांत किसानों को 6% ब्याज पर मिलेगा LDB से ऋण

Spread the love

CM योगी की अन्नदाता किसानों को बड़ी सौगात, लघु व सीमांत किसानों को 6% ब्याज पर मिलेगा LDB से ऋण

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अन्नदाता किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण और राहतभरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (LDB) से मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर को कम करने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है। अब लघु एवं सीमांत किसानों को यह ऋण मात्र 6 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। 6 प्रतिशत से अधिक जो भी ब्याज बनेगा, उसका भुगतान राज्य सरकार स्वयं करेगी। इससे किसानों को सस्ती दरों पर ऋण मिलेगा और खेती-किसानी को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत लागू की जा रही है। योजना का उद्देश्य किसानों को समय पर, सस्ता और सुलभ ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाना और कृषि को लाभकारी बनाना है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती को लेकर लगातार प्रयासरत है। ब्याज दर में कटौती से लघु व सीमांत किसानों को फसल उत्पादन, कृषि यंत्रों की खरीद और अन्य जरूरतों के लिए आसानी से वित्तीय सहायता मिल सकेगी।

सरकार के इस फैसले को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम ब्याज पर ऋण मिलने से किसान साहूकारों पर निर्भर नहीं रहेंगे और खेती में निवेश बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के लाखों किसानों में उत्साह देखा जा रहा है और इसे अन्नदाताओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta