
भीषण ठंड के बीच बरेली में स्कूलों के समय में बदलाव, कक्षा 1 से 8 तक अब 10 से 3 बजे तक लगेंगी कक्षाए
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। जनपद में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली द्वारा आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अब जनपद बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
बीएसए कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में भी अत्यधिक ठंड एवं कोहरे का प्रकोप बना हुआ है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही विद्यालयों में अध्यापन कार्य, पाठ्यक्रम पूर्ण कराने और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए समय में संशोधन किया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ शैक्षिक गतिविधियां भी बाधित न हों।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
वहीं, जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश की जानकारी जनहित में समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित कराई जाए, ताकि अभिभावकों और छात्रों को समय रहते सूचना मिल सके।
प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं ठंड के प्रकोप के बीच बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की संवेदनशीलता भी सामने आई है।