
खाली मैदान में बार-बार मृत गोवंश फेंके जाने से आक्रोश, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक खुले मैदान में लगातार मृत गोवंश और उसके अवशेष फेंके जाने की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस गंभीर मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी स्वदेश शर्मा ने बताया कि बन्नू बाल नगर, बड़ी बिहार और परवाना नगर के पीछे स्थित एक खाली मैदान, जिसे स्थानीय लोग “बग्गा ग्राउंड” के नाम से जानते हैं, वहां बार-बार मृत गोवंश के अवशेष डाले जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिलसिला काफी समय से जारी है और कई बार पुलिस व संबंधित विभागों को सूचना देने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
मंच का आरोप है कि यह कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है और बाहर से मृत गोवंश लाकर इस मैदान में फेंका जा रहा है, जिससे क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।
स्वदेश शर्मा ने कहा कि बग्गा ग्राउंड के चारों ओर घनी हिंदू आबादी निवास करती है। इस प्रकार की घटनाओं से न केवल क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि गौरक्षकों में भी भारी रोष है। इसके साथ ही सड़ते अवशेषों से उठने वाली दुर्गंध और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष असर पड़ रहा है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि……
पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए
क्षेत्र में सीसीटीवी व पुलिस गश्त बढ़ाई जाए
मृत गोवंश फेंकने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए
मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संगठन को बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।