ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

इंस्पेक्टर को धमकाने का मामला गरमाया, पसमांदा मंच ने तौफीक प्रधान पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

Spread the love

इंस्पेक्टर को धमकाने का मामला गरमाया, पसमांदा मंच ने तौफीक प्रधान पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक को कथित रूप से धमकाने से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद चर्चा का विषय बन गया है। आरोप है कि पशुपति विहार कॉलोनी निवासी तौफीक उर्फ तौफीक प्रधान ने फोन के माध्यम से पुलिस अधिकारी पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा गलत कार्य करने से इनकार करने पर कथित रूप से धमकी दिए जाने की बात सामने आई है।

इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अब्बासी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

शारिक अब्बासी का आरोप है कि तौफीक प्रधान के खिलाफ बरेली जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे थाना फतेहगंज पूर्वी का घोषित हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। मंच का दावा है कि वह तथाकथित पंखिया गैंग से जुड़ा रहा है, जिसके माध्यम से चोरी, लूट और अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध गतिविधियों के जरिए आरोपी ने बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित की है और समय-समय पर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा है।

वहीं, थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पाण्डेय के कार्यव्यवहार की मंच द्वारा सराहना की गई। उन्हें एक शालीन, कर्तव्यनिष्ठ और कानून के प्रति प्रतिबद्ध अधिकारी बताया गया।

पसमांदा मंच ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए तथा आवश्यक होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसे कड़े प्रावधान भी लागू किए जाएँ।

ज्ञापन सौंपने वालों में नदीम इकबाल, शारिक सहित मंच के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta