ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली दंगा मामला: चार घंटे की रिमांड पर लाया गया आरोपी नदीम खान, अस्पताल से लेकर सड़कों तक कड़ा पहरा

Spread the love

बरेली दंगा मामला: चार घंटे की रिमांड पर लाया गया आरोपी नदीम खान, अस्पताल से लेकर सड़कों तक कड़ा पहरा

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली में हुए दंगों के एक प्रमुख आरोपी और आईएमसी से जुड़े नेता नदीम खान को शनिवार को पुलिस ने चार घंटे की कस्टडी रिमांड पर कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जेल से अस्पताल तक का पूरा रूट हाई अलर्ट पर रखा गया, वहीं पूरे इलाके को अस्थायी रूप से छावनी में तब्दील कर दिया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के जवान, एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी मौके पर मौजूद रहे। किसी भी संभावित तनाव या अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। एहतियातन कुछ प्रमुख मार्गों पर आम नागरिकों की आवाजाही भी नियंत्रित की गई।

पुलिस काफिले में लाया गया आरोपी
नदीम खान को पुलिस वाहनों के काफिले के साथ अस्पताल लाया गया। पूरे अभियान की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कर रहे थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 26 सितंबर 2025 को हुए बरेली के बवाल से जुड़ा है, जिसमें अब तक कुल 12 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

फर्जी पत्र से फैलाई गई थी गुमराह करने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली में लियाकत अली की शिकायत पर दर्ज एक मुकदमे की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता के नाम से एक पत्र वायरल किया गया था, जिस पर उसके असली हस्ताक्षर नहीं थे। यह पत्र कूट रचना के माध्यम से तैयार किया गया था और इसे जानबूझकर प्रशासन व मीडिया को भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया।

आरोपी के घर से मिला अहम सबूत

कोर्ट से मिली चार घंटे की रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के आवास से वही मूल पत्र बरामद कर लिया है, जिसे जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है। पुलिस अब इस फर्जी दस्तावेज़ के पीछे की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका खंगालने में जुटी हुई है।

जांच जारी, कई और खुलासों की संभावना
फिलहाल पुलिस नदीम खान से गहन पूछताछ कर रही है और दंगा मामले की हर कड़ी को आपस में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में मामले से जुड़े और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta