
पॉश कॉलोनी में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार – कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बरेली! बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया है। डोहरा रोड स्थित महेन्द्र नगर कॉलोनी फेस-02 के एक किराये के फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने 05 पुरुष और 01 महिला को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।
मिशन शक्ति टीम को मिली थी गुप्त सूचना, जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस टीम ने देर रात दबिश दी। फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, सेक्स वर्धक गोलियां, 6 स्मार्टफोन और 4100 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला द्वारा रेट तय कर युवकों को फ्लैट में बुलाया गया था।
पकड़े गए अभियुक्तों में रोहित नाम का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/7 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पॉश कॉलोनी में चल रहे इस गोरखधंधे से इलाके में हड़कंप, पुलिस की कार्रवाई से कॉलोनीवासियों ने ली राहत की सांस।
बने रहिए, ऐसी ही सनसनीखेज और भरोसेमंद खबरों के लिए।