
महिलाओं के सम्मान पर बयान बना बवाल! मंत्री संजय निषाद का पुतला फूंका, इस्तीफे की उठी तेज मांग
बरेली। महिलाओं को लेकर दिए गए कथित अमर्यादित बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद अब भारी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। बिहार में नकाब हटाकर नौकरी देने वाले बयान को लेकर महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। कलेक्ट्रेट गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने मंत्री का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं समाज सेविका समयुन खान ने मंत्री के बयान को महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और महिलाओं के भीतर असुरक्षा की भावना को बढ़ाते हैं।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस मामले में महामहिम राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मंत्री संजय निषाद के बयान से देश की बेटियों की अस्मिता को गहरी ठेस पहुंची है, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
समयुन खान ने दो टूक कहा :—
“जब सत्ता में बैठे लोग महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो आम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर सवाल उठना लाज़िमी है। ऐसे नेताओं पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह की सोच जाहिर करने की हिम्मत न करे।”
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साफ संदेश दिया कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।