ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

जॉर्डन की धरती पर मोदी का जलवा, क्राउन प्रिंस बने खुद ड्राइवर, म्यूजियम में दिखी इतिहास-आस्था-कूटनीति की झलक

Spread the love

जॉर्डन की धरती पर मोदी का जलवा, क्राउन प्रिंस बने खुद ड्राइवर, म्यूजियम में दिखी इतिहास-आस्था-कूटनीति की झलक

नई दिल्ली! तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव जॉर्डन रहा, लेकिन अम्मान की फिज़ाओं में यह दौरा किसी आम राजनयिक यात्रा जैसा नहीं, बल्कि खास, यादगार और संदेशों से भरा नजर आया। स्वागत ऐसा कि दुनिया ने देखा—जॉर्डन के क्राउन प्रिंस खुद गाड़ी चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को म्यूजियम तक ले गए। यह दृश्य सिर्फ प्रोटोकॉल नहीं था, बल्कि भारत-जॉर्डन रिश्तों की गर्मजोशी और भरोसे का प्रतीक बन गया।

जिस म्यूजियम में पीएम मोदी पहुंचे, उसका नाता सीधे पैगंबर मोहम्मद से जुड़ा माना जाता है। वहां इतिहास, संस्कृति और आस्था की गूंज के बीच यह संदेश भी साफ था कि भारत सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सभ्यताओं के संवाद में भी विश्वास रखता है।

अम्मान में प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से प्रतिनिधिमंडल स्तर की अहम बातचीत की। आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ पर दोनों नेताओं की सोच एक जैसी दिखी। पीएम मोदी ने खुलकर कहा कि जॉर्डन लगातार आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और स्पष्ट संदेश देता रहा है और इस लड़ाई में भारत उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

पीएम ने याद दिलाया कि वैश्विक मंचों पर पहले भी किंग अब्दुल्ला से मुलाकात के दौरान उनकी सोच में साफगोई और दृढ़ता नजर आई थी। संदेश साफ था—आतंक के खिलाफ अब दो टूक रवैया ही रास्ता है।

वहीं, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं। दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और मजबूत साझेदारी इस दौरे में साफ झलकी।

इस मौके पर दोनों देशों के बीच संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और पेट्रा-एलोरा ट्विनिंग जैसे अहम समझौता ज्ञापनों पर दस्तखत हुए। साफ है कि यह दौरा सिर्फ मुलाकात नहीं, बल्कि भविष्य की मजबूत नींव रख गया।

जॉर्डन की रेत पर मोदी की मौजूदगी ने यह जता दिया—भारत अब सिर्फ सुनता नहीं, नेतृत्व करता है, और दुनिया उसे गंभीरता से देख रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta