
दहेज़ हत्या केस में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से लगाई गुहार
बरेली। थाना सुभाषनगर में दर्ज दहेज हत्या के मामले में सभी नामजद आरोपियों पर अब तक कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर मृतका के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
मृतका के पिता राजेश कुमार का कहना है कि उनकी बेटी ज्योति सैनी की शादी 1 नवंबर 2025 को लव शर्मा से हिंदू परंपराओं के अनुसार साईं बैंकट हॉल, सिटी माल गोदाम के सामने सम्पन्न हुई थी। विवाह के समय उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार लगभग आठ लाख रुपये नकद, घरेलू सामान और एक मोटरसाइकिल दहेज में दी थी। बावजूद इसके ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन की मांग करने लगा और इसी को लेकर ज्योति को प्रताड़ित किया जाने लगा।
परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 29 नवंबर 2025 को पति लव शर्मा सहित सास सरोज शर्मा, जेठ अरविंद शर्मा, अमित शर्मा, ननद पूजा शर्मा और नंदोई कपिल पाठक ने मिलकर ज्योति की हत्या कर दी। इस मामले में सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने अब तक केवल पति लव शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और समझौते का दबाव बनाते हुए धमकियां दे रहे हैं। राजेश कुमार ने एसएसपी से मांग की है कि शेष सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए!