
इज्जतनगर क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी, लाखों का सामान गायब
बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर महलऊ इलाके में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात व घरेलू सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने थाना इज्जतनगर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित जुनैद खान ने बताया कि वह मूल रूप से मोहल्ला बाकरगंज के निवासी हैं और बीते दो माह से परतापुर महलऊ में नवनिर्मित मकान में रह रहे थे। 13 तारीख को शाम करीब चार बजे वह परिवार सहित एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। अगले दिन 14 तारीख को जब वह वापस लौटे तो घर का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला।
घर के अंदर जाकर देखा तो सैफ का ताला भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सैफ में रखे सोने के हार, सोने के बुंदे, सोने की अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। चोरी की घटना से परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़ित ने थाना इज्जतनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर चोरी गए सामान की बरामदगी और अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।