ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में बीएलओ ड्यूटी के दबाव में एक और शिक्षक की हुई मौत, 2027 में होना था सेवानिवृत्त

Spread the love

बरेली में बीएलओ ड्यूटी के दबाव में एक और शिक्षक की हुई मौत, 2027 में होना था सेवानिवृत्त

बरेली। जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बीएलओ ड्यूटी में लगे एक और शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक शिक्षक के परिजनों ने एसआईआर कार्य के अत्यधिक दबाव को मौत की वजह बताया है।

बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कंपोजिट के इंचार्ज प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा का रविवार रात निधन हो गया। वह बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 के बीएलओ के रूप में तैनात थे। परिजनों के मुताबिक, विनोद कुमार शर्मा लंबे समय से एसआईआर कार्य को लेकर मानसिक तनाव में थे।

परिवार ने बताया कि रविवार रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं। परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। सोमवार सुबह मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार, परिचित और साथी शिक्षक उनके आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

मृतक शिक्षक के पुत्र शिवांश शर्मा ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसआईआर कार्य के कारण वह काफी परेशान रहते थे। शिवांश के अनुसार, उनके पिता ने एसआईआर ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां को पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र, आंखों की समस्या और मोबाइल पर ऑनलाइन कार्य में असमर्थता का हवाला दिया था।

शिवांश ने यह भी बताया कि विद्यालय के अन्य स्टाफ की ड्यूटी कट चुकी थी, लेकिन उनके पिता की ड्यूटी नहीं हटाई गई, जिससे वह लगातार तनाव में थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एसआईआर ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो चुकी है, जिन्हें ड्यूटी के समय हार्ट अटैक आया था।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने एसआईआर कार्य के दौरान शिक्षकों पर पड़ रहे दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta