
बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र में सड़क हादसे में दोस्त की शादी को जा रहे युवक की दर्दनाक मौत
बरेली। थाना देवरनिया क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ठिरिया नवाजिशपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल, पुत्र नुक्ता प्रसाद, ने जान गंवा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार राहुल रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह वह अवकाश लेकर घर आया था। शाम होते ही वह अपने किसी मित्र की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से रिछा की ओर रवाना हुआ। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी परिवार को देकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।