ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

उप्र के वाराणसी में पारिवारिक कलह के बीच युवक ने अपनी जान दी, मोबाइल में छोड़ा लंबा अंतिम वीडियो संदेश, विडिओ हुआ वायरल

Spread the love

 

उप्र के वाराणसी में पारिवारिक कलह के बीच युवक ने अपनी जान दी, मोबाइल में छोड़ा लंबा अंतिम वीडियो संदेश, विडिओ हुआ वायरल, जाने क़्या हुआ….

वाराणसी! वाराणसी के एक मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब राहुल मिश्रा नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने अपनी जान देने से पहले अपने मोबाइल पर लगभग सात मिनट से अधिक का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो में उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन में लंबे समय से चल रहे तनाव का उल्लेख किया है।

जानकारी के अनुसार राहुल की शादी करीब पाँच वर्ष पहले हुई थी। परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही दंपति के बीच अनबन बढ़ने लगी थी। बताया जा रहा है कि पत्नी के एक परिचित युवक शुभम से बातचीत को लेकर दोनों के बीच अक्सर तकरार होती थी। यह विवाद कई बार इतना बढ़ जाता था कि मामला थाने तक पहुँच जाता था। राहुल की पत्नी ने समय-समय पर उनके खिलाफ कुछ शिकायतें भी दर्ज कराई थीं, जिससे दोनों पक्षों के रिश्तों में और खटास बढ़ गई थी।

राहुल द्वारा बनाए गए वीडियो में उन्होंने अपने ऊपर बढ़ते मानसिक दबाव और घरेलू विवादों का ज़िक्र करते हुए खुद को असहाय बताया है। साथ ही कहा कि मेरे सुसाइड के कारण उसकी पत्नी को कोई भी सजा ना मिले, हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से बाकी है, लेकिन परिजनों का दावा है कि यही वीडियो उनकी आखिरी बातों का प्रमाण है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मोबाइल वीडियो, परिवार के बयान और पहले से दर्ज मुकदमों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राहुल पर किस तरह का दबाव था और क्या किसी ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया। मामले से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी!

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta

विज्ञापन
ताजा खबर