ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

महाठग कन्हैया गुलाटी एवं उसकी कैनविज कंपनी पर 26 करोड़ की कथित ठगी का आरोप: 769 पीड़ितों ने सीएम योगी और बरेली प्रशासन से लगाई गुहार

Spread the love

महाठग कन्हैया गुलाटी एवं उसकी कैनविज कंपनी पर 26 करोड़ की कथित ठगी का आरोप: 769 पीड़ितों ने सीएम योगी और बरेली प्रशासन से लगाई गुहार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

पीड़ितों ने  कैनविज कंपनी मालिक कन्हैया गुलाटी समेत पूरे परिवार पर कार्रवाई की मांग

बरेली। कैनविज (Canviz) नाम की कंपनी पर लाखों–करोड़ों रुपये की कथित ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, पत्नी राधिका गुलाटी और बेटा गोपाल गुलाटी पर भारी भरकम रकम धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप है। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने निवेश और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 769 लोगों से मिलकर लगभग 26 करोड़ रुपये की ठगी की और अब सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

मुख्य प्रार्थी वीर सावरकर नगर, बरेली निवासी योगेंद्र कुमार समेत सैकड़ों पीड़ितों ने सामूहिक तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बरेली प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को विस्तृत प्रार्थना पत्र भेजा है। पीड़ितों ने मांग की है कि आरोपियों पर तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि निवेशकों के डूबे पैसों की भरपाई हो सके।

पीड़ितों का कहना है कि कन्हैया गुलाटी और उसके परिवार ने लंबे समय तक लोगों को ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराया। लोगों ने अपनी जमा-पूंजी, पेंशन, गहने बेचकर और कर्ज लेकर पैसे लगाए। पीड़ितों के अनुसार, जब रिटर्न बंद होने लगे तो कंपनी मालिकों ने संपर्क तोड़ दिया और ऑफिस तक बंद कर दिया।

👉लोगों की मांग है कि कन्हैया गुलाटी, पत्नी राधिका गुलाटी और बेटा गोपाल गुलाटी को फौरन गिरफ्तार किया जाए।

👉आरोपियों की सम्पत्तियां एवं सभी बैंक खातों को फ्रीज किया जाए।

👉उनके पासपोर्ट जब्त किए जाएं, ताकि वे देश से भाग न सकें।

👉फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े सभी खातों और लेन-देन की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

पीड़ितों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सैकड़ों परिवार आर्थिक बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे। ठगी का यह मामला बरेली में चर्चा का विषय बना हुआ है और निवेशक लगातार प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta