ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

सिरोली मे शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से रिज़वान की मौत का मामला:

Spread the love

सिरोली मे शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से रिज़वान की मौत का मामला:

शेष दो फरार आरोपी भी हुऐ गिरफ्तार, खून लगी टी-शर्ट भी मिली, पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर कोर्ट मे किया पेश

बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में 7 दिसंबर को एक विवाह समारोह के दौरान हुई फायरिंग में रिज़वान की मौत के मामले में पुलिस ने दो और वांछित आरोपियों को पकड़ लिया है। इससे पहले मुख्य आरोपी अरविंद यादव को 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में अवैध हथियार इस्तेमाल होने की पुष्टि के बाद मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

शिकायतकर्ता निशार अहमद ने बताया था कि उनके बेटे रिज़वान की मौत, समारोह में कहासुनी के दौरान तमंचे से चली गोली लगने से हुई थी। इस संबंध में अरविंद यादव, तस्लीम, यासीन और राशिद के खिलाफ सिरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जगन्नाथपुर रोड पर छापा मारकर वांछित अभियुक्त तस्लीम (पुत्र सलीम, 26) और राशिद (पुत्र बदलू, 30) को करीब 11:30 बजे पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे शादी में फायरिंग कर रहे थे और उसी दौरान अरविंद की गोली सड़क किनारे खड़े रिज़वान को जा लगी।

तस्लीम की जानकारी पर वह टी-शर्ट भी बरामद की गई, जिस पर मृतक का खून लगा हुआ था। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विनोद सिंह, एसआई सचिन मलिक और कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल थे। पुलिस अब फरार आरोपी यासीन की तलाश में लगातार दबिश दे रही है

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta