समस्त विपक्ष SIR पर फैला रहा भ्रम, केवल अवैध घुसपैठियों के ही कटेंगे वोट: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
“विपक्ष की पैरों तले जमीन खिसक रही है”: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
बरेली। बरेली में मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष निराधार भ्रम फैला रहा है, जबकि सरकार की कार्रवाई केवल अवैध और घुसपैठिए वोटरों को हटाने के लिए है।
मंत्री ने कहा कि एसआईआर का विरोध करने वालों के “पैरों तले जमीन खिसक रही है” क्योंकि पारदर्शी जांच से उनका राजनीतिक आधार कमजोर हो रहा है।
धर्मपाल सिंह ने वंदेमातरम को लेकर बयान देने वालों को भी घेरा। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम का विरोध करने वालों को भारत से प्रेम नहीं हो सकता, क्योंकि यह राष्ट्र वंदना भारत की एकता और अखंडता की प्रतीक है।
Author: Saurabh Gupta
Post Views: 57