नकल माफिया पर पुलिस ने करी बड़ी कार्रवाई, वर्ष 2023 ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में दूसरे को बैठाने वाला मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
26 जून 2023 को जय नारायण इंटर कॉलेज में आयोजित हुई थी उपरोक्त परीक्षा
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने वर्ष 2023 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में अभिलेखों में कूट रचना कर दूसरे व्यक्ति को अपने स्थान पर बैठाने वाले मुख्य आरोपी विपिन कुमार को दो वर्ष बाद गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपी 2023 से फरार चल रहा था।
26 जून 2023 को जय नारायण इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षण के समय पाया गया था कि अभ्यर्थी विपिन कुमार की जगह रतन कुमार, निवासी वैशाली, बिहार परीक्षा में बैठा हुआ है। मामले में प्रधानाचार्य रामदेव द्वारा थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने मौके पर पकड़े गए रतन कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
विवेचना के दौरान अभिलेखों की जांच और साक्ष्यों से यह पुष्टि हुई कि दस्तावेजों में कूट रचना कर रतन कुमार को विपिन के नाम से परीक्षा में बैठाया गया था। मुख्य आरोपी के रूप में विपिन कुमार का नाम प्रकाश में आने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।
चौकी प्रभारी रुहेलखण्ड उपनिरीक्षक मनीष कुमार भारद्वाज ने लगातार तसदीक कर शुक्रवार, 8 दिसंबर को आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तारी के बाद विपिन ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर था और परीक्षा पास करने का दबाव था। इसी दौरान उसकी व्हाट्सऐप पर बिहार निवासी रतन कुमार से संपर्क हुआ। रतन ने इंटर की मार्कशीट और अन्य अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर उसकी जगह परीक्षा देने की बात तय की, जिसके बदले विपिन ने 1 लाख रुपये दिए। परीक्षा के दौरान रतन पकड़ा गया और जेल गया, जिसके बाद विपिन घर छोड़कर फरार हो गया था।
गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार, पुत्र प्रवीन सिंह
निवासी शिव मंदिर, फतैहउल्ला गंज, थाना ठाकुरद्वाजा, जनपद मुरादाबाद का है।
गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में धनंजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक मनीष भारद्वाज, चौकी प्रभारी, रुहेलखण्ड , हेड कांस्टेबल साबिर अली थे
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया है।