7 दिसम्बर को सिरोली मे बारात में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान हत्या का वांछित आरोपी अरविन्द हुआ गिरफ्तार, अवैध तमंचा भी हुआ बरामद
बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने ग्राम शिवपुरी में 7 दिसंबर को शादी समारोह के दौरान हुई गोलीकांड की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि ग्राम शिवपुरी में आयोजित बारात में कहासुनी के दौरान अरविंद यादव, तस्लीम, यासीन और राशिद ने रिजवान पुत्र निशार अहमद को तमंचे से गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
9 दिसंबर को एसओजी टीम व थाना सिरौली पुलिस क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ अनिल सिंह यादव सिरौली बगिया चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद उर्फ अनिल सिंह यादव निवासी रघुनाथपुर, थाना शाहबाद, रामपुर, हाल निवासी सिठौरा, बरेली के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने घटना में प्रयुक्त तमंचा पिपरिया रामनगर तिराहे के पास झाड़ियों में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर मौके पर पहुंची और उसकी निशानदेही पर 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद मुकदमे में 3/25/27 आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गयी
शादी समारोह में हुई थी हर्ष फायरिंग
आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास है और बरेली में गैस एजेंसी पर काम करता है। 7 दिसंबर को वह अपने परिचित जाबिर की बारात में शामिल होने शिवपुरी गया था, जहां उसने फायरिंग की थी। गोली रिजवान को लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद सिंह ,उपनिरीक्षक रामकुमार लहरी, हे.का. सत्यदेव सिंह , आरक्षी राहुल यादव, जनपदीय एसओजी टीम।